ख़ाली

ख़ाली के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़ाली के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • जो किसी काम में व्यस्त न हो
  • जो किसी समय किसी कारणवश उपयोग में न हो
  • जिसमें अंदर का स्थान शून्य हो या जो भरा न हो
  • औरों को छोड़कर या और कुछ नहीं
  • बिना किसी साथ के
  • किसी निश्चित तथा निर्दिष्ट परिमाण, संख्या या मात्रा में
  • बस इतना ही या यही, और कुछ नहीं

ख़ाली के अवधी अर्थ

खाली, खलिआ, खलिया

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . खाली हाथ।

ख़ाली के कन्नौजी अर्थ

खाली

विशेषण

  • जिसके अंदर कोई चीज न हो. रीता

ख़ाली के बुंदेली अर्थ

खाली

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • रीता, रिक्त
  • शून्य
  • रहित
  • व्यर्थ

क्रिया-विशेषण

  • केवल, सिर्फ़
  • आंशिक रिक्त

ख़ाली के ब्रज अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . या ते बाजी विधि की तो खाली चली जाती है।

  • शून्य

ख़ाली के भोजपुरी अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त

    उदाहरण
    . खाली स्थान के उचित शब्द से भरी।


क्रिया-विशेषण

  • केवल

    उदाहरण
    . खाली कथा कहला से पेट ना भरी, कुछ करे के चाहीं।

Adjective

  • empty

Adverb

  • only

ख़ाली के मैथिली अर्थ

खाली

विशेषण

  • रिक्त
  • निराल, केवल

Adjective

  • fail vacant, empty
  • pure, exclusive

ख़ाली के मालवी अर्थ

खाली

विशेषण

  • छोटा खाल, छोटा नाला, रिक्त स्थान, शून्य, रीता|

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा