gaandhaaro meaning in hindi
गांधारो के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ग��ंधार देश की स्त्री या राज कन्या
-
धृतराष्ट्र की पत्नी या दुर्योधन की माता का नाम
विशेष
. यह गांधार देश के राजा सुबल की कन्या थी । शिव ने इन्हें सौ पुत्र होने का वर दिया था । धृतराष्ट्र की पत्नी होने पर इन्होंने पति को अंधा देख अपनी आँखों पर भी पट्टी बाँध ली थी । -
मेघ राग की पाँचवीं रागिनी
विशेष
. यह संपूर्ण जाति की रागिनी है और दिन के पहले पहर में गाई जाती है । रि, ध, नि, प, म, ग, रि, स इसका सरगम है । कोई कोई इसे हिंडोल राग की रागिनी मानते हैं । कुछ लोगों का मत है कि यह धनाश्री और स्वराष्टक को मिलाकर बनाई गई हैं । कोई इसे सारस्वत और धनाश्री से मिलकर बनी हुई बतलाते हैं । - तंत्र के अनुसार एक नाड़ी
- जैनों के एक शासन देवता
- पार्वती की एक सखी का नाम
- जवासा
- गाँजा
गांधारो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा