गाँज

गाँज के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाँज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान, मडुवा, घास आदि का एक निकट-निकट उगा हुआ समूह
  • आँवली या मुट्ठी में समाई वस्तु
  • पयाल, पत्तों आदि का ढेर
  • भाँग के पेड़ का असिंचित पुष्प जिसे सुखाकर नशे के रूप में तंबाकू की भाँति पिया जाता है, गाँजा

गाँज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राशि, ढेर, अंबार

    उदाहरण
    . सुरेश ने भूसे के गाँज में आग लगा दी।

  • गाँजने अर्थात् ढेर लगाने की क्रिया या भाव
  • डंठल, खर, लकड़ी आदि का वह ढेर जो तले ऊपर रखकर लगाया गया हो, जैसे—लकड़ी का गाँज, खर का गाँज, पयाल का गाँज इत्यादि

गाँज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास का व्यवस्थित स्तूप जैसा ढेर

गाँज के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज, पुआल आदि का ढेर

    उदाहरण
    . पुअरा के गाँज लागल बा।

Noun, Masculine

  • heap of grain, straw etc

गाँज के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेर, पुंज, राशि, कटी फ़सलों का ढेर
  • पुआल या नेवारी का पुंज
  • फ़सल का उपज कर एक दूसरे से उलझना, पलायल फ़सल

गाँज के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली मारने का बाँस का एक उपकरण
  • भूसे का ढेर

Noun, Masculine

  • a basket designed to trap fish
  • stack of straw

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा