गाँजा

गाँजा के अर्थ :

गाँजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाँग की जाति का एक पौधा, जिसकी पत्तियाँ नशे के लिए तम्बाकू की तरह पी जाती हैं

गाँजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the hemp plant or its leaves

गाँजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधे की कली, पत्ता आदि जो नशे के लिए चिलम के द्वारा पिया जाता है, भाँग की जाति का एक पौधा

    विशेष
    . यह देखने में भाँग से भिन्न नहीं होता, पर भाँग की तरह इसमें फूल नहीं लगते । नैपाल की तराई, बंगाल आदि में यह भाँग के साथ आपसे आप उगता है; पर कहीं कहीं इसकी खेती भी होती है । इसमें बाहर फूल नहीं लगते, पर बीज पड़ते हैं । वनस्पति, शास्त्रविदों का मत है कि भाँग के पौधे के तीन भेद होते है—स्त्री, पुरुष और उभयलिंगी । इसकी खेती करनेवालों का यह भी अनुभव है कि यदि गाँजे के पौधे के पास या खेत में भाँग के पौधे हो, तो गाँजा अच्छा नहीं होता । इसलिये गाँजे के खेत से किसान प्रायः भाँग के पौधे उखाड़कर फेंक देते हैं । गाँजे के पौधे से एक प्रकार का लासा भी निकलता है । यद्यपि नीचे के देशों में यह यह लासा उतना नहीं निकलता तथापि हिमालय पर यह बहुतायत से निकलता है और इसी से चरस बनती है । हिंदुस्तान में गाँजा खाया नहीं जाता; लोग इसमें तमाकू मिलाकर इसे चिलम पर पीते हैं; पर अँगरेजी दवाओं में इसका सत्त काम में लाया जाता हैं । गाँजे की कई जातियाँ है—बालूचर, पहाड़ी, चपटा, गोली, भँगेरा इत्यादि । बालूचर के तैयार होने पर उसे काटकर और पूला बनाकर पैरों से रौंदते हैं । इस प्रकार तले ऊपर रखकर वैद्यक में गाँजे को कडुवा, कसैला, तीता और उष्ण लिखा है और उसे कफनाशकत, ग्राही, पाचक और अग्निवर्धक माना है । यह नशीला और पित्तोत्पादक होता है । इसके रेशे मजबूत होते हैं और सन की तरह सुतली बनाने के काम में आते हैं । नैपाल आदि पहाड़ी देशों में इन रेशों से एक प्रकार का मोटा कपड़ा भी बुनते हैं जिसे भँगरा कहते हैं ।

    उदाहरण
    . गाँजा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।

गाँजा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गाँजा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गाँजा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक नशीली पत्ती जो चिलम पर पी जाती है

गाँजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भाँग की जाति का एक प्रसिद्ध पौधा, इसे चिलम में रखकर पिया जाता है

गाँजा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • भांग की जाति का एक पौधा जिसकी कलियों को न्शा के लिए गंजेड़ी लोग पीते हैं

गाँजा के मैथिली अर्थ

  • भाङ जातिक एक झाड़ जकर जटाक धूआँ मादक होइत अछि; उक्त जटा जे चिलममे जराए निसाँ हेतु धूम-पान कएल जाइत अछि
  • एक मिष्टान्न

  • a kind of hemp; Cannabis sativa; its buds processed for smoking.
  • a sweetmeat.

गाँजा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा