gaaraa meaning in english
गारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mud, mortar
गारा के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मिट्टी अथवा चूने, सुर्खी आदि को पानी में सानकर बनाया हुआ लसदार लेप जिससे ईटों की जोड़ाई होती है
उदाहरण
. राजगीर गारे से दीवार जोड़ रहा है। - मछली के खाने का वह चारा जो मछली को फँसाने के लिए वंशी में लगाया जाता है
- दीवारों आदि की जुड़ाई करने के लिए मिट्टी को पानी में सानकर तैयार किया हुआ लसदार घोल
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह नीची भूमि जिसमें पानी बहुत दिन न टिके
- संकीर्ण जाति का एक राग जो दोपहर को गाया जाता है
गारा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का गाढ़ा घोल जो ईट जोड़ने के काम आता है, गला फँस जाना
गारा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी का गारा
गारा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी या सीमेंट-बालू आदि का लेप जिससे ईंटें जोड़ी जाती हैं
गारा के गढ़वाली अर्थ
गारो, गारु
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे-छोटे कंकर; रोड़ियां
Noun, Masculine
- gravel, pebles.
गारा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी का गारा
गारा के ब्रज अर्थ
गारौ
पुल्लिंग
-
ईंट आदि चुनने के लिये मिट्टी से बना मसाला ; कीचड़
उदाहरण
. सिर सँभारि लै गयौ उमापति, रह्यो रुधिर को गारौ।
गारा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- ईंट, पत्थर की जुडाई में प्रयुक्त मिट्टी, सीमेंट-बालू, सुर्थी-चूना आदि की गीली लेई या लेप
गारा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माटि आदिक गाढ़ घोर
- आम गारि-गारि सञ्चित रम जाहिसँ अमोट बनैत अछि
Noun
- kneaded clay, clay for masonic use.
- squeezed pulp of (mango) used for preparing अमोट।
गारा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिट्टी, ईंटों का मसाला, मृत शरीर, माटी।
गारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा