guard meaning in Hindi

guard

  • /ɡɑːd /

guard के हिंदी अर्थ

  • 'गार्ड'
  • सिपाहियों का वह दल जो रक्षा के लिये नियत होता है। पहरा, चौकी।
  • पहरा देने वाला, मनुष्य, रक्षक
  • सिपाहियों का झुंड जो एक अफ़सर के मातहत हो
  • सिहाहियों का झुंड जो किसी व्यक्ति या वस्तु की रक्षा के लिए अथवा किसी असानी को भागने से रोकने के लिए नियत हो, पहरा चौकी, प्रहरी, रक्षक
  • रेल का वह प्रधान उत्तरदाता कर्मचारी जो ट्रेन की रक्षा के लिए पीछे ब्रेक में रहा करता है, इसके आज्ञानुसार इंजन का ड्राइवर गाड़ी रोकता और चलाता है
  • निगरानी रखने वाला मनुष्य, निरीक्षक
  • पहरी, संतरी, रक्षक, रेलगाड़ी का राजकीय रक्षक
  • गार्ड, सिपाहियों की किसी संख्या में इकाई
  • पहरा, चौकसी, चौकसी के लिए तैनात सशस्त्र बल, सिपाहियों का दल या दस्ता
  • सैनिकों का छोटा दस्ता या टुकड़ी

सकर्मक क्रिया

  • पहरा देना
  • रखवाली करना
  • रक्षा करना, बचाव करना, सुरक्षित रखना
  • निगरानी रखना, चौकसी करना
  • नियंत्रित करना, रोकना
  • पहरेदार तैनात करना
  • छाँटना, कतरना

संज्ञा

  • पहरा, रखवाली
  • रक्षा, बचाव
  • निगरानी, चौकसी, सतर्कता
  • पहरेदार
  • गारद, संतरी, प्रहरी, रक्षक
  • गार्ड
  • कटघरा, जंगला
  • छँटनी
  • (क्रिकेट) गार्ड

बहुवचन

  • गारद सेना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा