gaatii meaning in hindi
गाती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह चद्दर जिसे प्राचीन काल में लोग अपने शरीर पर लपेटते थे और अब भी साधु लोग अपने गले में बाँधे रहते हैं, स्त्रियाँ बच्चों के गले में अब भी गाती बाँधती हैं
उदाहरण
. सारी सुभग काछ सह दिय । पाटंबर गाती सब दिये । एकन जाइ दूर हरि पाये । सैन देइ राधिका बुलाये । - चद्दर या आँगोछा लपेटने का एक ढंग जिसमें उसे शरीर के चारों ओर लपेटकर गले में बाँधते हैं
गाती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगाती के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोनों कंधों पर बँधा हुआ कपड़ा जो कुतें की भांति दोनों ओर नीचे तक लटका हो। यह देहात में छोटे-चोटे बच्चों और कभी-कभी साधुओं या बड़ों-बड़ों को भी पहनते देखा है
- शरीर अर्थात जिससे शरीर ढका रहे
गाती के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुराने कपड़े की टुकड़ी जिसे ठंड में शाल के रूप में प्रयुक्त करते हैं
गाती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
धोती लपेटने का एक ढंग , गनिया
उदाहरण
. पाटंबर गाती सब हिये ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा