गाऊ-घप्प

गाऊ-घप्प के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गाऊ-घप्प के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जो शीघ्र न समझे. 2. जो सब कुछ हजम कर जाये

गाऊ-घप्प के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दूसरे के माल को हड़प लेनेवाला, जमामार
  • बहुत खर्च करनेवाला, बहुत उड़ानेवाला

गाऊ-घप्प के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जो शीघ्र न समझे, सुस्त; जो सब कुछ हजमकर जाय; गाऊ (गाय)+घप्प (गिरने की आवाज़) अर्थात् जिसे गाय तक के गिरने की आवाज (न पता चले); यह दोनों ही लिंगों में एक प्रकार प्रयुक्त होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा