गायब

गायब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गायब के मगही अर्थ

विशेषण

  • लुप्त, अदृश्य, अलोप, अनुपस्थित

गायब के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • vanished, disappeared
  • lost

गायब के हिंदी अर्थ

ग़ायब

विशेषण

  • जो मिल न रहा हो या लुप्त हो गया हो, अदृश्य, लुप्त, अंतर्धान, लापता

    उदाहरण
    . वह अपने घर से ग़ायब चीज़ों की सूची तैयार कर रही है।

  • भागा हुआ
  • अनुपस्थित
  • आँखों से ओझल, छिपा हुआ
  • खोया हुआ
  • अनुपस्थित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शतरंज खेलने का एक प्रकार

    विशेष
    . इसमें शतरंज की बिसात से परोक्ष में बैठकर खेलते हैं । इस खेल में बिसात या तो किसी कोठरी में अथवा अन्यत्र आड़ में बिछी रहती है अथवा खेलाड़ी बिसात की ओर पीठ करके बैठते हैं ऐर दूसरे आदमी उनके आज्ञानुसार मुहरों को चलते हैं ।

गायब के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • लुप्त , जो आँखों से ओझल हो गया हो

    उदाहरण
    . नागरीदास गलत असनाई गायब हुई जभी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा