Gaazii-miyaa.n meaning in kannauji

गाजी मियाँ

गाजी मियाँ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गाजी मियाँ के कन्नौजी अर्थ

  • महमूद गजनवी का भानजा सालार मसउद जो श्रावस्ती के राजा सुहृददेव के हाथों मारा गया था 2. मुसलिम पीर का सम्बोधन

गाजी मियाँ के हिंदी अर्थ

ग़ाज़ी-मियाँ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सालार समऊद गजी , बाले मियाँ

    विशेष
    . यह महमूद गजनवी का भानजा था । हिंदुओ को कफिर समझकर उनसे लड़ने के लिये यह अवध तक आया था, पर आरंभ ही में श्रावस्ती (सहेतमहेत) के जैन राजा सुह्वददेव या सुहेलदेव के हाथ से बहराइच में मारा गया था ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा