Gaban meaning in malvi
गबन के मालवी अर्थ
विशेषण
- दूसरे का धन अनुचित रूप से हड़पना, चुराना
गबन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- embezzlement
गबन के हिंदी अर्थ
ग़बन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी अधिकारी अथवा सेवक द्वारा शासन अथवा स्वामी का धन अपने काम में लाने के लिए अनुचित रूप से तथा चोरी से निकाल लेना, व्यवहार में मालिक के या किसी दूसरे के सौंपे हुए माल को खा लेना, किसी दूसरे के सौंपे हुए धन को हज़म कर जाने की क्रिया, ख़यानात
उदाहरण
. उस पर दस लाख रुपये गबन करने का आरोप है। - सरकारी धन की चोरी
- माल के लेन-देन में घाटा, गोलमाल
ग़बन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगबन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरकारी या दूसरे का धन बेईमानी से ले लेने का अपराध, ख़यानत
गबन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अमानत की रक़म खा जाना, ख़यानत
गबन के गढ़वाली अर्थ
गमन
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूसरे के धन का अनुचित रूप से प्रयोग, अमानात हड़प जाना, वापस न करना, ख़यानत
Noun, Masculine
- misappropriation (of money), embezzlement.
गबन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपने संरक्षण में रखे धन पर निजी अधिकार जमाने की क्रिया, गमन
अन्य भारतीय भाषाओं में ग़बन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गबन - ਗਬਨ
गुजराती अर्थ :
बेईमानी करवी ते - બેઈમાની કરવી તે
उर्दू अर्थ :
ग़बन - غبن
कोंकणी अर्थ :
अफरा-तफरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा