गबरून

गबरून के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गबरून के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मोटा चौखाने- दार सूती कपड़ा

गबरून के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारखाने की तरह का एक मोटा कपड़ा जो लुधियाने में बुना जाता है , विशेष—कहते हैं कि यह पहले गंबरून नामक स्थान से आता था , गंबरून को कोई कोई फारस के बंदर अब्बोस का पुराना नाम बतलाते हैं और कोई शाम देश (सीरिया) का गंबरूनिया नामक नगर बतलाते हैं

गबरून के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

गबरून के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटे कपड़े की एक किस्म

Noun, Masculine

  • a kind of coarse cloth.

गबरून के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मोटा कपड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा