गच्छ

गच्छ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गच्छ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रूख , पेड़ ; साधुओं का मठ ; साधु, जिनका एक ही गुरु हो

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • जाना

    उदाहरण
    . अरु नाग के लोकन लौं मति गच्छी ।

गच्छ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़, गाछ
  • साधुओं का मठ (जैन)
  • वे साधु जो एक ही गुरु के शिष्य हों (जैन)

गच्छ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गच्छ के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • स्वीकारो

गच्छ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सजातीय वस्तुक झुण्ड

Noun

  • cluster, horde, family. Cf गाछ/गाछी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा