ग़दर

ग़दर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़दर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्रोह, बग़ावत, विप्लव, क्रांति

    उदाहरण
    . मंगल पांडे का अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ ग़दर बहुत ज़बरदस्त था।

  • किसी जनविरोधी या अत्याचारी शासन या शासक के खिलाफ़ होने वाला विद्रोह

    उदाहरण
    . 1857 के ग़दर ने भारत में स्वतंत्रता की नींव रखी दी थी।

  • हलचल, खलबली, उपद्रव

    उदाहरण
    . छात्रों के ग़दर से परेशान होकर प्रधानाचार्य ने अनिश्चित काल के लिए विद्यालय को बंद कर दिया।

  • बहुत से लोगों द्वारा की जाने वाली तोड़-फोड़, मार-पीट आदि, बलवा

    उदाहरण
    . बाज़ार में ग़दर मचा हुआ रहा है।

  • अराजकता

    उदाहरण
    . चारों तरफ़ ग़दर का माहौल है।

  • देश की स्वतंत्रता के प्रचार हेतु ग़दर पार्टी की ओर से उर्दू और पंजाबी में निकाला गया एक साप्ताहिक अख़बार

    उदाहरण
    . ग़दर को लिखने और प्रकाशित करने वाली समिति के सदस्यों में लाला हरदयाल, कर्तार सिंह सराभा और रघुबीर दयाल गुप्ता शामिल थे।

ग़दर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rebellion, mutiny

ग़दर के अवधी अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलवा

ग़दर के कन्नौजी अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विप्लव, बग़ावत, विद्रोह

ग़दर के कुमाउँनी अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलवा, शोरगु़ल

ग़दर के बुंदेली अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रांति, हलचल
  • बलवा

ग़दर के ब्रज अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बग़ावत, विद्रोह
  • दंगा

ग़दर के मगही अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्रोह, बग़ावत
  • राजद्रोह
  • हलचल

ग़दर के मैथिली अर्थ

गदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्रोह

Noun, Masculine

  • revolt

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा