गड्ड

गड्ड के अर्थ :

गड्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a heap, mass
  • medley

गड्ड के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही आकार की ऐसी वस्तुओं को समूह जो एक के ऊपर एक जमाकर रखी हों , गंज , जैसे,—ताश का गड्ड , कागज का गडड
  • एक ही आकार की ऐसी वस्तुओं का समूह जो एक के ऊपर एक जमाकर रखी हों; गंज
  • ताश के पत्तों या कागज़ आदि का ढेर
  • लागत या मूल्य आदि की दृष्टि से समवर्गीय वस्तुओं का समूह
  • एक ही तरह या आकार प्रकार की बहुत-सी वस्तुओं का एक के ऊपर एक रखा हुआ समूह, गंज, थाक, जैसे-कागजों या पुस्तकों का गड्ड
  • मूल्य, लागत आदि के विचार से एक साथ रहनेवाली छोटी-बड़ी या कई तरह की चीजों का समूह, गड़त पद-गड्ड में छोटी-बड़ी, महँगी-सस्ती या सब तरह की चीजें एक साथ और एक भाव से लेने पर, पुं० = गड्ढा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, खंता

गड्ड से संबंधित मुहावरे

गड्ड के अवधी अर्थ

प्रभावात्मक

  • ख़राब, रद्दी
  • अव्यवस्थित

गड्ड के गढ़वाली अर्थ

गड्ढ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड्ढा, खड्ड
  • खड्ड

Noun, Masculine

  • a pit, a ditch.
  • ditch, pit, barn.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा