gadd meaning in garhwali
गद्द के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नीचे गिरने की आवाज
Noun, Masculine
- the sound produced by some thing falling on a soft surface like cushion.
गद्द के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुलायम जगह पर किसी चीज के गिरने का शब्द
- किसी गरिष्ठ या जल्दी न पकनेवाली चीज के कारण पेट का भारीपन
- एक कल्पित लकड़ी जिसके विषय में गँवारों का विश्वास है कि वह जिसे स्पर्श करा दी जाय, उसे मूर्ख बना देती है अथवा स्पर्श करानेवाले के वश में कर देती है
- मुलायम जगह या चीज़ पर किसी भारी वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द
- किसी गरिष्ठ चीज़ को खाने या अधिक मात्रा में भोजन कर लेने के कारण होने वाला पेट का भारीपन
- अधिक भोजन करने अथवा गरिष्ठ वस्तुएँ खाने पर होनेवाला पेट का भारीपन, मुहा०-(किसी चीज का) गद्द करना कोई ऐसी वस्तु खा लेना जो जल्दी पच न सकती हो और जिसके फलस्वरूप पेट भारी हो जाता हो, वि० बेवकूफ, मूर्ख
- मुलायम चीज या जगह पर भारी चीज के मारने से होनेवाला शब्द, मुहा०-(किसी को) गद्द मारना टोटका या टोना करके किसी पर ऐसा आघात करना कि वह वश में हो जाय
विशेषण
- जड़, मूर्ख, बेवकूफ
गद्द के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगद्द से संबंधित मुहावरे
गद्द के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोमल वस्तुपर किसी पदार्थ के गिरने का शब्द परम्परा, दुकान मालिक का जगह
गद्द के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गद्दा
गद्द के ब्रज अर्थ
- धूल , मिट्टी
गद्द के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा