गद्दार

गद्दार के अर्थ :

गद्दार के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • देश का दुश्मन, देशद्रोही

Adjective, Masculine

  • traitor

गद्दार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (a) traitor
  • traitorous
  • treacherous

गद्दार के हिंदी अर्थ

ग़द्दार

विशेषण

  • छल कपट या किसी प्रकार का अनाचार करनेवाला
  • जो किसी के विरुद्ध विद्रोह करे
  • विश्वासघात करनेवाला
  • विश्वासघाती
  • द्रोही, बागी
  • विद्रोही
  • किसी संगठन को नष्ट करने या हानि पहुँचाने वाला।
  • जो अपने धर्म, राज्य, शासन, संस्था आदि के विरुद्ध होकर उसे हानि पहुंचाता अथवा पहुँचाना चाहता हो

संज्ञा

  • वह जो विद्रोह करता हो
  • वह जो विश्वासघात करे

गद्दार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विद्रोही, देशद्रोही, देश का दुश्मन।

ग़द्दार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा