ga.Ddaar meaning in braj
गड़दार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
महावत ; मस्त हाथी के साथ भाला लेकर चलने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. जैसे गड़दार अड़दार गेजराज कौं ।
गड़दार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह नौकर जो मस्त हाथी के साथ साथ भाला लिए हुए चलता है और जब हाथी इधर उधर अपने मन से जाना चाहता है तब उसे भाले से मारकर राह पर ले चलता है
उदाहरण
. अली चली नवला हिलै, पिय पै साजि सिंगार । ज्यों मतंग अड़दार को लिए जात गड़दार । . अरे ते गुसलखाने बीच ऐसे उमरा लै चले मनाय महाराज सिवराज को । दाबदार निरखि रिसानो दी दलराज जैसे गड़दार अड़दार गजराज को ।
गड़दार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगड़दार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मस्त हाथी के साथ माला लेकर चलने वाला नौर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा