गदगद

गदगद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गदगद के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • थोड़ा भीगा; पूरा न सूखा

गदगद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • overwhelmed (by ecstatic emotion), in ecstasy
  • inarticulate from joy or grief, speaking thickly or convulsively
  • gladly, freely

गदगद के हिंदी अर्थ

गद्गद

विशेषण

  • अत्यधिक हर्ष, प्रेम, श्रद्धा आदि के आवेग से इतना पूर्ण कि अपने आप को भूल जाय और स्पष्ट शब्द उच्चारण न कर सके
  • बहुत अधिक प्रसन्न
  • हर्ष, प्रेम और श्रद्धा आदि के आवेग से इतना आह्लादित कि स्पष्ट न बोल सके
  • अधिक हर्ष, प्रेम आदि के कारण रुका हुआ, अस्पष्ट या असंबद्ध, जैसे,—गद्गद कंठ, गद्गद वाणी, गद्गद स्वर
  • हर्ष, प्रेम आदि के आवेश से पूर्ण
  • बहुत अधिक ख़ुश; ख़ुशी से फूला न समाने वाला
  • प्रसन्न, आनंदित, पुलकित
  • हर्ष, प्रेम आदि के वेग से रुँधा हुआ, अस्पष्ट और असम्बद्ध ( स्वर)
  • पुलक की स्थिति में अवरुद्ध (कंठ); अति आनंदित
  • बहुत अधिक प्रसन्न

    उदाहरण
    . बेटे के आगमन से गदगद माँ की आँखों में आँसू भरे थे ।

  • हर्ष, प्रेम आदि के आवेश से पूर्ण

    उदाहरण
    . घर में अभाव के बावजूद गदगद वातावरण था ।

  • हर्ष, प्रेम आदि के वेग से रुँधा हुआ, अस्पष्ट और असम्बद्ध ( स्वर)

    उदाहरण
    . माँ ने गदगद स्वर से बेटे को आशीर्वाद दिया ।

  • (कंठ या वाणी) जो उक्त आवेग के कारण अवरुद्ध हो
  • बहुत अधिक प्रेम, श्रद्धा, हर्ष आदि के आवेग से इतना भरा हुआ कि अपने आपको भूल जाय और स्पष्ट बोल न सके
  • गद्गद्

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रोग जिसमें रोगी शब्दों का स्पष्ट उच्चारण न कर सके अथवा उसके दोषवश एक एक अक्षर का कई कई बार उच्चारण करे, यह रोग या तो जन्म से होता है या बीच में लकवे आदि के कारण हो जाता हे, हकलाना

गदगद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गदगद के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • प्रसन्न, अति प्रसन्न

गदगद के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • पानी से पूरी तरह भीगा हुआ, द्रवित
  • जिसमें कोई स्वाद न हो

गदगद के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • आनन्दविभोर, अतिशय प्रसन्न पानी में भीगा हुआ

Adjective

  • delighted, blissful, overwhelmed, ecstatic.

गदगद के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • प्रसन्न होना, खुश होना

गदगद के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पुलकित , प्रसन्न

    उदाहरण
    . गदगद कंठ रसाला बोली यो तिहि काला।

गदगद के मैथिली अर्थ

गद्गद

विशेषण

  • हर्षातिरेकसँ विह्वल (स्वर)

Adjective

  • (voice) choked in emotion, overwhelmed with joy.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा