gad.haa meaning in kannauji
गदहा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गधा. 20 मूर्ख
गदहा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see गधा
गदहा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़े की तरह का लेकिन उससे कुछ छोटा एक प्रसिद्ध चौपाया जो प्रायः मटमैले रंग का होता है; गधा; गर्दभ; खर; वैशाखनंदन
- रोग हरनेवाल; वैद्य, चिकित्सक
- {ला-अ.} मूर्ख; बेवकूफ़; नासमझ
-
घोड़े के आकार का पर उससे कुछ छोटा एक पसिद्ध चौपाया जो प्रायः मटमैले रंग का और दो हाथ ऊँचा होता है , गधा , गर्दभ , खर
विशेष
. इसका कान और सिर अपेक्षाकृत बड़ा होता है और पैर छोटे और बहुत मजबूत होते हैं; कारण यह ऊँची या ढालुआँ जमीन पर बड़ी सरलता से चल सकता है । यह बहुत मजबूत होता है और बहुत अधिक बोझ उठा सकता है । इस देश में इससे प्रायः धोबी, कुम्हार आदि अधिक काम लेते हैं । जंगली गदहे, जो प्रायः मध्य एशिया और फारस आदि में झुंड बाँधकर रहते है, अधिक चपल होते हैं, पर पालतू गदहे बोदे होते हैं । किसी किसी देश के गदहे सफेद रंग के या घोड़े से बड़े भी होते हैं । फारस में गदहे का शिकार किया जाता है और लोग उसका मांस बड़ी रुचि से खाते हैं । इसकी अवस्था प्रायः २० से २५ वर्ष तक की होती है । युरोप आदि दैशों में इनके चमड़े के जूते और थैले आदि बनते हैं । घोड़ी के साथ गदहे का अथवा गदही के साथ घोड़े का संयोग होने से खच्चर की उत्पत्ति होती है । वैद्यक के अनुसार इसका मांस कुछ भारी और बलप्रद होता है और इसका मूत्र कडुआ गरम और कफ; महावात, विष तथा उन्माद का नाशक और दीपक माना गया है । - घोड़े की तरह का, पर उससे छोटा, एक चौपाया
- नर गधा
- वह व्यक्ति जिसमें बुद्धि न हो या कम हो
विशेषण
- मूर्ख , बेवकूफ , नासमझ
- गद अर्थात् रोग हरने वाला
गदहा से संबंधित मुहावरे
गदहा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गर्दभ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गधा
गदहा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गधा
गदहा के मगही अर्थ
गदहवा
हिंदी ; संज्ञा
- एक चौपाया, गधा, गर्दभ
गदहा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घोड़ा-सन एक पशु
Noun
- ass.
गदहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा