गड़ना

गड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • धँसना , घुसना , चुभना , जैसे,—काँटा गड़ना

    उदाहरण
    . खरकै छबि आनि गड़ी उर में नृप रावन मैन रमैं कलकै ।

  • शरीर में चुभने की सी पीड़ा पहुँचाना , खुरखुरा लगना , जैसे,—पीठ के नीचे कंकड़ गड़ रहे हैं
  • दर्द करना , पीड़ित होना

    विशेष
    . इस अर्थ में 'गड़ना' केवल 'आँख' और 'पेट' के साथ आता है । जैसे,—आँख गड़ रही है । पेट गड़ता है ।

  • मिट्टी आदि के नीचे दबना , दफन होना , नीचे पड़ जाना , जैसे,—जमीन में गड़े पत्थर निकाल लो
  • समाना , पैठना

    उदाहरण
    . क्यों न गड़ि जाहु गाड़ गहिरी गड़त जिन्हैं गोरी गुरुजन लाज निगड़ गड़ाइती ।

  • खड़ा होना , भूमि पर ठहरना , जमीन पकड़ना , जैसे,— झंडा गड़ना, खीमा गड़ना

    उदाहरण
    . भुलेहू गाहि विलोकत ही गड़ि गाढ़े रहें आति ही दृग दू पर ।

  • जमना , स्थिर होना , डटना , ठहरना , स्तंभित होना , जैसे—(क) उनकी आँख वहाँ गड़ी है , (ख) तुम तो जहाँ जाते हो वहाँ गड़ जाते हो

    उदाहरण
    . प्यारी कुच श्यामता डीठ गड़ी श्यामता पै कहैं हनुमान इन काहू को न चीन्ही है । (शब्द॰) ।

गड़ना से संबंधित मुहावरे

गड़ना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • धसना, चुभना, दर्द करना, अंदर रह जाना

गड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा