jhajhaknaa meaning in english

झझकना

झझकना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झझकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb, Imitative

  • to hesitate
  • to feel shy

झझकना के हिंदी अर्थ

झिझिकना, झिझकना

अकर्मक क्रिया

  • किसी प्रकार के भय की आशंका से अकस्मात् किसी काम से रुक जाना, अचानाक डरकर ठिठकना, बिदकना, चमकना, भड़कना

    उदाहरण
    . वहाँ साँचे चलैं तजि आपुनपौ झिझके कपटी गो निसाँक नहीं। . छाले परिबे के डरन सकै न हाथ छुवाइ। झझकति हियहिं गुलाब के झँवा झँवावति पाइ। . कबहुँ चुंबन देत आकर्षि जिय लेत करति बिन चेत सब हेत अपने। मिलति भुज कंठ वै रहति अंग लटकि कै जात दुख दुर ह्वँ झझकि सपने।

  • झुँझलाना, खिजलाना
  • कोई काम करने से पहले आशंका, अनौचित्य, असमर्थता आदि की वजह से कुछ देर रुकना
  • चौंक पड़ना

    उदाहरण
    . जसुमति मन मन यहै विचारति। झझकि उठयौ सोवत हरि अवहीं कछु पढ़ि पढ़ि तन दोष निवारति।

  • संकोच करना
  • संकुचित होना, झिझकना

    उदाहरण
    . अति प्रतिपाल कियौ तुम हमरौ सुनत नंद जिय झझकि रहे।

  • भय, लज्जा आदि के कारण कुछ कहने या करने से इनकार करना
  • झाँझ बाजे का बजना, झाँझ की ध्वनि होना

    उदाहरण
    . झंझ झझक्कत उठत तरंग रंग, आरि उच्चारहिं दंद दंद मिरदंग।

  • पीछे हटना या आनाकानी करना
  • हिचकना; ठिठकना
  • झझक में आकर बिदक कर खड़े होना
  • झक या सनक में झुँझलाना
  • भड़क जाना
  • डरना, चौंकना, शर्म करना, हैरान होना, भय, लज्जा, संकोच आदि के कारण कुछ कहने या करने से आनाकानी करना, पीछे हटना या रुकना
  • भय, लज्जा, संकोच आदि के कारण कुछ कहने या करने से आनाकानी करना, पीछे हटना या रुकना

झझकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा