गढ़ी

गढ़ी के अर्थ :

गढ़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा सा गढ़ (अयोध्याकी) हनुमान गढ़ी जिसमें प्रसिद्ध मूर्ति है और जो चारों ओर से किले की तरह बनी है

गढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a keep, fortress

गढ़ी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा किला
  • किले या कोट के ढ़ंग का मजबूत मकान, जैसे,—हनुमानगढ़ी

गढ़ी के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा-सा गढ़, छोटा किला

गढ़ी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा गढ़

Noun, Feminine

  • fortress.

गढ़ी के बज्जिका अर्थ

गढ़ी

संज्ञा

  • छोटा किला

गढ़ी के ब्रज अर्थ

गढ़ी

स्त्रीलिंग

  • छोटा गढ़ , गढ्या

गढ़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा गढ़, टीला

गढ़ी के मैथिली अर्थ

लघुत्ववाचक

  • of गढ़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा