gail meaning in hindi
गैल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मार्ग , राह , रास्ता , गली , कूचा
उदाहरण
. मूसा कहै बिलार सों सुन रे ढीठ ढिठैल । हम निकसत हैं सैर को, तुम बैठत हौ गैल । —गिरिधर (शब्द॰) । . हौ तुम प्रान हितू सिगरी कवि सेखर देहु सिखावन यामैं । गैल में गोपद नीर भरयों सखि चौथ को चंद परयो लखि तामें ।
गैल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगैल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगैल से संबंधित मुहावरे
गैल के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रास्ता; दे० गयल
- राह, गली, प्राय: कविता में प्रयुक्त, जहाँ यह प्रेमियों की गली के लिए या "प्रेम- मार्ग" के लिए आता है
गैल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गली, गलियारा
गैल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साथ, संगत
संज्ञा, पुल्लिंग
- रास्ता
Noun, Masculine
- company, association.
Noun, Masculine
- pathway, way.
गैल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रास्ता,
गैल के ब्रज अर्थ
गेल, गैला
स्त्रीलिंग
-
गली; मागं , रास्ता
उदाहरण
. अब मोहिं नंदगाँउ की राधेजू गैल बताइ ।
गैल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गौण स्थान, दवल-संकुचल जगह
- दे. गेल (2).
Noun
- neglected corner.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा