gais meaning in magahi
गैस के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'गैसबत्ती'
गैस के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रकृति में वायु के समान एक अत्यंत अगोचर और सूक्ष्म द्रव्य जिसके भिन्न भिन्न रूपों के संयोग से जल, वायु आदि पदार्थ बनते हैं , वह द्रव्य जिसके अणु अत्यंत तरल या चंचल हों और जो अत्यंत प्रसरणशील हो
विशेष
. गैसों के अणु निरंतर गति में रहते हैं और वे एक सीध में चलकर एक दूसरे से टकराते हैं तथा जिस बरतन में गैस रहती है उसकी दीवारों पर दबाव डालते हैं । अधिक दबाव ओर सरदी से गैस द्रवीभूत हो सकती है; पर भिन्न भिन्न गैसों के लिये भिन्न भिन्न मात्रा के दबाव और सरदी की आवश्यकता होती है । गैस की बड़ी भारी विशेषता यह है कि यह जितना खाली स्थान पाती है उतने भर में फैलकर भरना चाहती है, अर्थात् उसका कोई परिमित तल या बिस्तार नहीं होता । बोतल में यदि हम बोतल भर पानी न डालेंगे तो पानी बोतल में कुछ दूर तक ही रहेगा । यदि उसी बोतल में गैस भरेंगे तो वह सारी बोतल में भर जायगी । - एक प्रकार की तीव्र और गंधयुक्त वायु जो कोयले की खानों आदि से निकलती है
- बहुत सी भिन्न भिन्न गैसों का ऐसा मिश्रण जिससे गरमी पहुँचाने या रोशनी करने का काम लिया जाता है
- दे॰ 'गैसबत्ती'
गैस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगैस के अवधी अर्थ
- दे० गयस
- गैस, गैस की रोशनी
गैस के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक विशेष प्रकार का पेट्रोल, जिससे चूल्हा जलता है और खाना बनता है तथा कार आदि को भी चलाया जाता है. 2. हवा, अपान वायु
गैस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जलनशील तीव्र गंधयुक्त वायु; दुर्गन्ध; गैसबत्ती, गैस का लैंप (पेट्रोमैक्स), गैस से प्रज्वलित होने वाली लालटेन, अपान वायु, पेट का वात रोग
Noun, Feminine
- gas, stink, bad smell, petromax, ailment caused by disorder of the wind within the system, rheumatic ailment.
गैस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वाष्प अवस्थाक पदार्थ
Noun
- gas.
गैस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा