gajmuktaa meaning in hindi
गजमुक्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का कल्पित मोती जो हाथी के मस्तक में स्थित माना जाता है
विशेष
. प्राचीनों के अनुसार इस मोती का हाथी के मस्तक से निकलना प्रसिद्ध है, पर आज तक ऐसा मोती कहीं पाया नहीं गया।उदाहरण
. गजमुक्ता का निकलना काल्पनिक है। - गजमणि, गजमोती, गजगौहर
गजमुक्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगजमुक्ता के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कवि समय सिद्ध मोती जिसको हाथी के मस्तक से निकला माना जाता है
उदाहरण
. कहै पदमाकर निहारि गजगामिनी के गजमुकतान के हिये पंहार दमके।
गजमुक्ता के मैथिली अर्थ
गज-मुक्ता
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक काल्पनिक मोती जिसे हाथी के मस्तक में स्थित माना जाता है
Noun, Feminine
- an imaginary pearl said to be found in elephant's temple
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा