गलफाँस

गलफाँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गलफाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालखंभ की एक कसरत

    विशेष
    . इसमें बेत को गले लपेटकर उसके एक छोर से छाती पर से ले जाकर पैर के अंगूठे के नीचे दबाकर केवल गले के जोर से अपने माथे को पेट तक झुकाते हैं । इस कसरत में इस बात पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि गला अधिक न कसने पाए, अन्यथा गले में फाँसी लग जाने की आशंका होती है।

गलफाँस के मगही अर्थ

गल फाँस

  • कष्ट दायक दायित्व, जानबूझ कर ली गई आपत्ति, गले की फाँसी

गलफाँस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलों के गले का फंदा या जोत,गले में डाला जाने वाला फाँसी का फंदा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा