galagal meaning in hindi
गलगल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मैना की जाति की एक चिड़िया , सिरगोटी , गलगलिया
विशेष
. यह कुछ सुर्खी लिए काले रंग की होती है । इसके गले पर दोनों ओर पीली या लाल धरियाँ होती हैं और इसकी दुम के नीचे का भाग सफेद होता है । -
एक प्रकार का बहुत बड़ा नीबू
विशेष
. यह चकोतरे के बराबर होता है और पकने पर गहरे बसंती रंग का हो जाता है । यह बहुत अधिक खुट्टा होता है । और अचार डालने तथा औषधियों के काम में अता है । -
चर्बी की बत्ती का एक टबकड़ा
विशेष
. यह जहाज में समुद्र की गहराई नापनेवाले यंत्र में सीसे की एक नली से लगा रहता है । यह नली बार बार समुद्र में फेंकी और निकाली जीती है और इसमें बालू आदि समुद्र की तह की चीजें लगकर बाहर निकलती हैं ।—(लश्करी) । -
अलसी और चूने के तेल को मिलाकर बनाया हुआ एक प्रकार का मसाला
विशेष
. यह लकड़ी आदि को चीजों जोड़ने या छोटा छेद अथवा दरार आदि बंद करने के काम में आता है । इसे पोटीन भी कहते हैं ।
गलगल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगलगल के अवधी अर्थ
विशेषण
- नरम, भीगा, पका हुआ; परम प्रसन्न द्रवीभूत
गलगल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- मैना से मिलती-जुलती एक चिड़िया 2. एक बहुत खट्टा नीबू 3. गले की गल गल की ध्वनि
- पका हुआ
गलगल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नीबू की जाति का एक फल
गलगल के गढ़वाली अर्थ
- दे० गळगळो
गलगल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मैना की जाति की चिड़िया
गलगल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गलगली; एक प्रकार का खट्टा नीबू
गलगल के मगही अर्थ
विशेषण
- मुलायम, पानी आदि से तर, दे. 'गुलगुल', अस्पष्ट स्वर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा