ग़लत

ग़लत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़लत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wrong: incorrect, untrue
  • erroneous
  • improper

ग़लत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अशुद्ध, भ्रम- मूलक
  • असत्य, मिथ्या, झूठ, क्रि॰ प्र॰—करना, —ठहरना, —ठहराना, —होना
  • जो सही न हो
  • जो असत्यता से भरा हुआ हो
  • जो सही न हो
  • जो असत्यता से भरा हुआ हो
  • जो संगत या उचित न हो
  • जिसमें नैतिकता न हो या जो नैतिक न हो
  • जो संगत या उचित न हो
  • जिसमें नैतिकता न हो या जो नैतिक न हो
  • अशुद्ध; बिगड़ा हुआ
  • जो सही या ठीक न हो; अनुचित
  • जिसमें गणन या कलन संबंधी त्रुटि हो
  • जो वर्तनी, व्याकरण आदि की दृष्टि से शुद्ध न हो
  • जो तथ्य के अनुरूप न हो; असत्य; मिथ्या; झूठ
  • दूषित; बुरा
  • नादुरुस्त; भ्रममूलक।
  • (मौखिक या लिखित प्रश्नोत्तर या हिसाब-किताब) जिसमें कलन या गणन संबंधी कोई भूल हो अथवा जो नियम या सिद्धान्त की दृष्टि से ठीक न हो
  • (लेख) जो अक्षरी, व्याकरण आदि की दृष्टि से शुद्ध न हो, जिसमें किसी प्रकार की भूल या भूलें हों

ग़लत के अवधी अर्थ

गलत, गल्त, गल्ति

विशेषण, पुल्लिंग

  • अशुद्ध

ग़लत के कन्नौजी अर्थ

गलत

विशेषण

  • जो सही या सत्य न हो, मिथ्या, असत्य

ग़लत के गढ़वाली अर्थ

गळत, गल्त, गलत

विशेषण

  • अनुचित, असत्य, झूठ; अशुद्ध; दोष या अन्यायपूर्ण

विशेषण

  • अशुद्ध अनुचित असत्य

Adjective

  • incorrect, untrue, false, improper, unlawful.

Adjective

  • wrong, incorrect, improper.

ग़लत के बुंदेली अर्थ

गलत

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अशुद्ध, असत्य,

ग़लत के मैथिली अर्थ

गलत

विशेषण

  • अशुद्ध, असमीचीन

Adjective

  • wrong.

ग़लत के मालवी अर्थ

गळत

विशेषण

  • अशुद्ध, मिथ्या, झूठ, अमान्य।

ग़लत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा