galgrah meaning in hindi

गलग्रह

गलग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गलग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिष के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, सप्ततमी, अष्टमी, नवमी, त्रयोदशी, अमावस्या और प्रतिपदा

    विशेष
    . गर्गादि के मत से जब स्वाध्याय के आरंभ करते ही स्मृति के अनुसार अनध्याय पड़ जाय, तब उसे भी गलग्रह कहते हैं।

  • वह विपत्ति जो कठिनता से टले
  • सामने पड़ा हुआ कष्टदायक बंधन
  • वह वस्तु जिससे जल्दी छुटकारा मिले
  • गले का एक रोग जिसमें कफ़ बढ़ जाने से गला बंद हो जाता है
  • गला पकड़ना, गला घोंटना
  • मछली का काँटा
  • एक प्रकार की पकी हुई मछली

गलग्रह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कठोर संकट
  • कष्टदायक बंधन
  • मछली फँसाने का काँटा

गलग्रह के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा