galkaa meaning in angika
गलका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सब्जी पत्तीदार का सड़ने की बीमारी होना
गलका के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का फोड़ा जो हाथ की उँगलियों के अगले भाग में होता है और बहुत कष्ट देता है
- एक तरह का, चाबुक, गलकोड़
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खट्टे या कच्चे फल का शकर तथा मसालों के साथ बनाया हुआ अचार
उदाहरण
. कबीर मन बिकरै पड़या गया स्वाद कै साथि । गलका खाया बरजता अब क्यूँ आवै हाथि ।
गलका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगलका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खट्टे या कच्चे फल का शकर तथा मसालों के साथ बनाया हुआ अचार
गलका के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गदेली में पड़ा हुआ फफोला, एक ब्याधि
गलका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- फोड़ा, छाला
गलका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- धान की फसल का एक रोग; धान के पौधों का गल या नष्ट हो जाने की स्थिति, एक प्रकार का फोड़ा, जलपा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा