galpha.Daa meaning in hindi
गलफड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाल का चमड़ा
-
जलजंतुओं का वह अवयव जिससे वे पानी में साँस लेते हैं
विशेष
. ऐसे जंतुओं में फेफड़ा नहीं होता । यह सिर के नीचे दोनों ओर होता है और भिन्न भिन्न जलजंतुओं में भिन्न भिन्न आकार का होता है । मछलियों के गले में सिर के १दोनों ओर दो अर्धचंद्राकार छेद या कटाव होते हैं । इन्हीं छेदों के अंदर चार चार अर्धचंद्राकार कमानियाँ होती हैं जिनके ऊपर लाल—लाल नुकीली सूइयों की झालर होती हैं जिनसे गलछट कहते हैं । इन्हीं गलछटों से होकर मछलियाँ पानी में साँस लेती हैं जिससे पानी में मिली हुई वायु मात्र अंदर जाती है और पानी छँटकर बाहर रह जाता है । - पानी में रहने वाले जीवों का वह अंग जिससे वे पानी में साँस लेते हैं
- गालों के दोनों ओर का वह मांस जे दोनों जबड़ों के बीच में होता है , गाल का जमड़ा
गलफड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगलफड़ा के कन्नौजी अर्थ
गलफड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाल के भीतर का भाग
गलफड़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कान और आँख के बीच का स्थान, कनपटी, 2. जलचरों का वह अवयव जिससे वे सांस लेते हैं
Noun, Masculine
- gill; an organ of aquatic animals for breathing in water.
गलफड़ा के मगही अर्थ
गलफरा, गलफारा
संज्ञा
- गाल और जबड़े के नीचे का अंग या माँस; जल जंतुओ के सांस लेने का झिल्लीदार अवयव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा