gambhaarii meaning in hindi

गंभारी

  • स्रोत - संस्कृत

गंभारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बड़ा पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत मज़बूत तथा पत्ते पीपल के पत्तों के समान चौड़े होते हैं

    विशेष
    . इसकी छाल सफे़द रंग की होती है और उसमें से दूध निकलता है। फूल और फल पीले होते हैं। इसकी छाल और फल दवा में काम आते हैं। छाल कुछ कुछ कसैलापन और मिठास लिए कड़वी होती है। वैद्यक में यह भारी, दीपक, पाचक, वृष्य, मेधाजनक तथा रेचक मानी गई है। इसका प्रयोग आमशूल बवासीर, शोष, क्षयी और ज्वरादि में होता है। फल पकने पर कसैला और खटमिट्ठा होता है।

गंभारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा