ganDaa meaning in hindi
गंडा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मंत्र पढ़कर गाँठ लगाया हुआ वह धागा जो रोग या प्रेतबाधा दूर करने के लिए गले या हाथ में बाँधते हैं, गाँठ जो किसी रस्सी या तागो में लगाई जाय, जैसे—गेराँव का गंडा, क्रि॰ प्र॰—मारना, —लगाना
- पैसे, कौड़ी आदि के गिनने में चार चार की संख्या का समूह, जैसे,—पाँच गंडे कौड़ियाँ, चार गंडे पैसे
- आड़ी लकीरों की पंक्ति जैसी कनखजूरे की पीठ पर या साँप के पेट में देखी जाती है , आड़ी धारी
-
वह बटा हुआ तागा जिसमें मंत्र पढ़कर गाँठ लगाई जाती है , इसे लोग रोग और भूत प्रेत की बाधा दूर करने के लिये गले में बाँधते हैं
उदाहरण
. इसके हाथ से गंडा गिर गया सो यह पड़ा है । - तोते, चिड़ियों आदि के ऊपर पाई जाने वाली आड़ी या गोलाकार धारी , कंठा , हँसली
- वह धागा जिसे मंत्र पढ़कर रोगी के गले या हाथ में बाँधते हैं
- घोड़ों के गले में पहनाने का पट्टा जिसमें कभी कभी कौड़ियाँ और घुँघरू के दाने भी गूँथे जाते हैं
गंडा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगंडा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगंडा से संबंधित मुहावरे
गंडा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a knotted black string (tied round the neck as a charm)
- a coloured ring on the neck of certain birds like parrot
गंडा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(प्रायः हनुमान या भैरव का) प्रसाद स्वरूप रंगीन धागा जिसे भक्त लोग पहनते हैं। चार की संख्या को भी गंडा कहते हैं
उदाहरण
. यक गंडा (चार) पइसा, दुइ गंडा (आठ)
गंडा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चार का समूह. 2. मंत्र पढ़कर गाँठ लगाया हुआ धागा जो ताबीज की तरह पहनाया जाता है. 3. बोने के लिए काटा हुआ ईख का टुकड़ा
गंडा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- चार की संख्या की इकाई, भूतप्रेत से बचने के लिए ताबीज
गंडा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भूत प्रेत की बाधा दूर करने के लिए मंत्र पढ़कर गाँठ लगाया हुआ धागा
गंडा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चार की गिनती या समूह; कौड़ी आदि गिनने की चार-चार की एक प्रक्रिया; काले धागे का हार; जादू-टोना, भूत प्रेत आदि से रक्षा के लिए मंत्र पढ़ कर दी हुई तावीज, टोटका; तोता आदि के गले का रेधा; ईख का पोहड़ा
गंडा के मैथिली अर्थ
गण्डा
संज्ञा
- ारिक समूह (गणनामे)
- एक प्रकारक बद्धी
Noun
- a set of four (in counting).
- knotted string of black thread wom round the neck.
गंडा के मालवी अर्थ
विशेषण
- पुराने हिसाब की प्रणाली।
गंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा