gandh-bilaav meaning in hindi
गंधबिलाव के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
नेवले की तरह का एक जंतु
विशेष
. यह जंतु अफ्रिका में होता है । यह दो फुट लंबा और पीलापन लिए हुए भूरे रंग का होता है इसके सारे बदन में मटमैले रंग के दाग पंक्तियों में होते हैं । इसके चूतड़ के पास गिलटी होती है जिसमें पीले रंग का का चेप होता हैं । हवश में लोग इस जंतु को इसी चेप के लिये पालते हैं । यह मांसभक्षी है । इसे कच्चा मांस दिया जाता हैं । सप्ताह में दो बार इसकी गिलटी से पीला चेप निकालते हैं । एक गंधबिलाव से अधिक से अधिक एक बार में एक माशे चेप निकलता है, जो सुगंधित होता है और पौष्टिक औषध में काम आता है । इसे मुश्कबिलाव भी कहते हैं ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा