gandhaashTak meaning in hindi

गंधाष्टक

  • स्रोत - संस्कृत

गंधाष्टक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आठ गंधद्रव्यों के मिलाते से बना हुआ एक संयुक्त गंध जो पूजा में चढ़ाने और यंत्रादि लिखने के काम में आता है , अष्टगंध

    विशेष
    . तंत्र के अनुसार भिन्न-भिन्न देवताओं के लिये भिन्न- भिन्न गंधाष्टक का विधान पाया जाता है । तंत्र में पंचदेव प्रधान हैं । उन्हीं के अंतर्ग सब देवता माने गएँ हैं; अतः गंधाष्टक भी पाँच यही हैं । शक्ति के चंदन, अगर, यकपूर, चोर, कुकुम, रोचन, जटामासी, कपि विष्णु के लिये चंदन, अगर, ह्रीवेर, कुट, यकुंकुम, उशीर, जटामासी और मुर; शिव के लिये चंदन, अगर, कपूर, तमाल, जल, कुंकुम, कुशीद, कुष्ट; गणेश के लिये चंदन, चोर, अगर, मृग और मृगी का मद, कस्तूरी, कपूर; अथवा चंदन, अगर, कपूर, रोचन, कुंकुम, मद; रक्तचंदन, ह्रीवेर; सूर्य के जल, केसर कुष्ठ, रक्तचंदन, चंदगन, उशीर, अगर, कपूर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा