गंधेल

गंधेल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गंधेल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Andropogon Schoenanthus

गंधेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पेड़ या झाड़

    विशेष
    . यह हिमालय के किनारे-किनारे पंजाब से सिकिम तक होता है। यह बंगाल और दक्षिण में भी मिलता है। इसकी पत्तियों और टहनियों से रोई होती हैं और उनमें से कड़ी सुगंध निकलती है। पत्तियाँ आठ-दस इंच लंबे सीकों में लगती हैं, जो नुकीली और ड़ेढ़ दो इंच लंबी होती हैं। इसमें सफे़द रंग के फूल और बेर के समान लंबी फलियाँ लगती हैं। पत्तियाँ मसाले के काम में तथा छाल और जड़ दवा के काम में आती है।

गंधेल के कन्नौजी अर्थ

गँधेल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा