gandhprasaariNii meaning in hindi

गंधप्रसारिणी

  • स्रोत - संस्कृत

गंधप्रसारिणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक लता जिसकी पत्तियाँ डेढ़ इंच चौड़ी, दो इंच लंबी और नुकीली होती हैं तथा पात्तियों के किनारे कटावदार होते हैं, गंधपसा, गंधपसारी

    विशेष
    . इसकी गंध कड़वी और असह्य होती है। वैद्यक में इसे गरम, भरी तथा बल और वीर्यवर्धक माना है : यह वातापित्त नाशक तथा टूटी हड्डियों के जोड़ने वाली है। खाने में कड़वी चरपरी होती है। इसका प्रयोग वैद्यक में स्वरभंग और बवासीर में लिखा है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा