गँस

गँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गंस
  • देखिए - गाँस

गँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँठ, द्वेष, वैर

    उदाहरण
    . मानी राम अधिक जननी ते जननिहुँ गँस न गही । सीय लखत रिपुदमन राम रुख लखि सब की निबही ।

  • लाग की बात, मन में चुभनेवाली बात, आक्षेप, ताना, चुटकी
  • मन में खटकनेवाली बात
  • मन में छिपा हुआ द्वेष या वैर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीर की नोक, गाँसी
  • देखिए : 'गाँस'

गँस के बुंदेली अर्थ

गंस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वेष, ताना, तीर की नोंक

गँस के ब्रज अर्थ

गंस

  • गाँठ , द्वेष , बैर

    उदाहरण
    . कर्यो यह गंस तोकौं पठायो।

  • खोटे करतब

    उदाहरण
    . सूर स्याम हम देखत बाढे, अब सीखे ये गंस ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा