gantavya meaning in hindi

गंतव्य

गंतव्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गंतव्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जाने योग्य, गम्य, चलने योग्य

    उदाहरण
    . अपनी दुर्बलता बल सम्हाल गंत्वय मार्ग पर पैर धरे ।

  • जहाँ जाना हो

    उदाहरण
    . हम सुविधासार अपनी निजी गाड़ी से गंतव्य स्थल तक जा सकते हैं ।

  • (स्थान) जहाँ किसी को जाना या पहुँचना हो अथवा जहाँ कोई जाने को हो
  • गम्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहुँचने का स्थान या वह जगह जहाँ जाना हो

    उदाहरण
    . रंजन अभी तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुँचा है ।

  • वह जिस पर किसी उद्देश्य से दृष्टि रखी जाय या उद्दिष्ट पदार्थ या बात
  • वह स्थान जो अंत या समाप्ति पर निर्दिष्ट हो (जैसे यात्रा या दौड़ आदि में)
  • मंजिल; लक्ष्य
  • ठिकाना; घर
  • पता; दिशा

गंतव्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the destination

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा