गँवार

गँवार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गँवार के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • गाँव का रहने वाला, देहाती
  • असभ्य
  • अनाड़ी

गँवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • uncivilised
  • uncultured, unknown, illiterate
  • rustic, stupid

गँवार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गाँव का रहने वाला, ग्रामीण, देहाती

    उदाहरण
    . तुम तो हो अहीरी गँवारी। और मथुरा की हैं सुंदर नारी। . बरने तुलसीदास किमि अति मतिमंद गँवार।

  • जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो, बेवक़ूफ़, मूर्ख
  • जो सभ्य न हो, असभ्य, अशिक्षित
  • जो शिष्ट न हो, अशिष्ट
  • अनजान, अनाड़ी, नासमझ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो गाँव में या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता हो, गाँव का रहने वाला व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जिसमें बुद्धि न हो या कम हो

गँवार से संबंधित मुहावरे

गँवार के कुमाउँनी अर्थ

गंवार

  • गाँव का निवासी, अशिष्ट, असभ्य, मूर्ख

गँवार के गढ़वाली अर्थ

गम्वार

विशेषण

  • मूर्ख
  • अनपढ़
  • असभ्य

  • फसल में अन्न के दाने का संचार होना, फसल की बालों में बीज बनना

Adjective

  • uncivilized, illiterate.

  • sprouting of the ear of corn, formation of seeds in spikes.

गँवार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गाँव में रहने वाला

    उदाहरण
    . अहीर गँवार गऊन चरावं।

  • निर्बुद्धि, अनाड़ी

    उदाहरण
    . सोते भज्यो गँवार।

  • असभ्य

    उदाहरण
    . हम गँबार या लाइक नाहीं।

गँवार के मगही अर्थ

गंवार

विशेषण

  • गाँव में रहने वाला, ग्रामीण, देहाती
  • जो पढ़ा लिखा न हो, जो किसी विषय का जानकार न हो

गँवार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव का अनपढ़ व्यक्ति, ग्रमीण
  • मूर्ख मनुष्य

अन्य भारतीय भाषाओं में गँवार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

गँवार - گنوار

बेवक़ूफ़ - بیوقوف

पंजाबी अर्थ :

गवार - ਗਵਾਰ

मूरख - ਮੂਰਖ

गुजराती अर्थ :

गमार - ગમાર

मूर्ख - મૂર્ખ

कोंकणी अर्थ :

गाँव-गिरो

मूर्ख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा