गप

गप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a gossip, hearsay
  • see गप

गप के हिंदी अर्थ

गप्प

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इधर उधर की बात, जिसकी सत्यता का निश्चय न हो
  • वह बात जो केवल जी बहलाने के लिए की जाए, वह बात जो किसी प्रयोजन से न की जाए, बकवाद

    उदाहरण
    . फालतू की गप में समय नष्ट न करो।

  • झूठी बात, मिथ्या प्रसंग, कपोलकल्पना, कल्पित बात, गल्प

    उदाहरण
    . यह सब गप है, एक बात भी ठीक नहीं है।

  • झूठी ख़बर, मिथ्या संवाद, अफ़वाह

    उदाहरण
    . हमें गप पर ध्यान न देते हुए वास्तविकता का पता लगाना चाहिए।

  • वह झूठी बात जो बड़ाई प्रकट करने के लिए की जाए, झूठी तारीफ़, डींग
  • इधर-उधर की बात या अनौपचारिक बातचीत
  • कोई नुकीली चीज किसी मुलायम वस्तु में जल्दी या झटके से धँसाने की क्रिया अथवा इस क्रिया से उत्पन्न होनेवाला शब्द
  • इधर-उधर की बात या अनौपचारिक बातचीत
  • शेखी से बहुत बढ़कर कही जाने वाली बात
  • लोगों में फैली ऐसी बात जो मिथ्या हो अथवा जिसकी आधिकारिक पुष्टि न हुई हो
  • व्यर्थ की बातचीत; डींग
  • मिथ्यावाद
  • झूठी बात
  • गप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शब्द जो झट से निगलने किसी नाम अथवा गीली वस्तु में घुसने या पड़ने आदि से होता है

    विशेष
    . इस प्रकार के और अनुकरण शब्दों के समान इस शब्द का प्रयोग भी प्रकार सूचित करने के लिये प्रायः 'से' के साथ होता है ।

    उदाहरण
    . घाव में सलाई गप से घुस गई। . वह गप से मिठाई खा गया।

  • निगलने या खाने की क्रिया, भक्षण

    उदाहरण
    . सब मत गप कर जाओ, हमारे खाने के लिए भी रहने दो।

  • कोई चीज झट से खाने अथवा निगलने अथवा कोई नुकीली चीज किसी मुलायम वस्तु में जल्दी से या झटके से धँसाने से होनेवाला शब्द

    उदाहरण
    . वह गप से लडडू निगल गया । . डाक्टर ने गप से बाँह में सुई चुभा दी ।

  • कोई चीज झट से खाने अथवा निगलने की क्रिया जिससे गप की आवाज़ आती है

    उदाहरण
    .

गप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गप से संबंधित मुहावरे

  • गप लड़ाना

    आपस में इधर-उधर और प्रायः व्यर्थ की बातें करना

गप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात चीत करना, झूठी सच्ची इधर उधर की बात करना, जल्दी जल्दी खाने की क्रिया, चुभना

गप के अवधी अर्थ

गप्प

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की बात, झूठ बात

गप के कन्नौजी अर्थ

गप्प

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निगलने, गपकने की क्रिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इधर-उधर की बातें. 2. झूठी बात. 3. मन बहलाव के लिए के लिए की जाने वाली बातें

गप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिथ्या, अतिशयोक्ति, गप

गप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असत्य बातें
  • बे सिर पैर की वार्ता, व्यर्थ की वार्ता
  • कपोल-कल्पित कथन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झट से निकलने की क्रिया या भाव
  • यहाँ पर अचानक आ गया

Noun, Feminine

  • gossip, useless talks, rumour, cooked stories, tall talks

Noun, Masculine

  • appearing suddenly

    उदाहरण
    . स्यु गप यह।

गप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बकवास

गप के बुंदेली अर्थ

गप्प

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूठी बातें

    उदाहरण
    . गप्प सड़ाका व्यर्थ की गप्पे।

  • बढ़ा-चढ़ाकर की जाने वाली बातें

गप के ब्रज अर्थ

गप्प

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपोल-कल्पित बातें

  • जल्दी-जल्दी निगलना; हड़पना

गप के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्की-फुल्की या मन बहलाने वाली बात, बे सिर पाँव की ख़बर, अफ़वाह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निगलने या जल्दी खाने का शब्द
  • निगलने या खाने की क्रिया

गप के मैथिली अर्थ

  • अनौपचारिक आलाप
  • औपचारिक वार्ता
  • कल्पित तथ्य
  • समाचार
  • gossip, chat
  • talk
  • concocted fact, rumour
  • news

गप के मालवी अर्थ

गप्प

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • इधरउधर की बात, किंवदन्ती, फालतू बातचीत,काल्पनिक बात।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा