गरारा

गरारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गरारा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का ढीला पायजामा (खासकर लड़कियों का)

गरारा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रबल, बलवान, उद्धत

    उदाहरण
    . कुंडल कीट कवट तनु धोरे। चले सैन महँ सुभट गरारे। . सुंडन उठाए फिरैं धाये धने सम बैठे असवार मिलैं मुदित पतंग संग। गरजैं गरारे कजरारे अति दीह देह जिनहिं निहारे फिरैं बीर करि धीर भंग।

  • अभिमानी, घमंडी, गर्वयुक्त
  • तेज़, प्रचंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पायजामे की ढीली मोहरी, जैसे—गरारेदार पाजामा
  • ढीली मोहरी का पायजामा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपायों का एक रोग जिसमें उनके कंठ से घुर-घुर शब्द निकलता है, घुरकवा

गरारा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अभिमानी
  • बलवान
  • तेज़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा