गरज

गरज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गरज के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रयोजन, उद्देश्य

    उदाहरण
    . कहा गरज चितचाह करि।

  • आवश्यकता

    उदाहरण
    . गर्ज तें अर्जुन क्लीव भए।

गरज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • interestedness, interested motive
  • need

गरज के हिंदी अर्थ

ग़रज़, ग़र्ज़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशय, मतलब

    उदाहरण
    . अपनी गरघनु बोलियतु कहा निहोरी तोहिं। तू प्यारी मो जीय कौं, मो ज्यौ प्यारौ मोहिं।

  • उद्देश्य, प्रयोजन
  • आवश्यकता, ज़रूरत
  • चाह, ख़्वाहिश, इच्छा, स्वार्थ
  • संबंध, ताल्लुक

क्रिया-विशेषण

  • आख़िरकार, अंततोगत्वा
  • अस्तु, भला, अच्छा, खै़र

गरज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गरज से संबंधित मुहावरे

  • ग़रज़ का बावला

    अपनी ग़रज़ के लिए सब कुछ करने वाला, जो अपनी लालसा पूरी करने के लिए भला-बुरा सब कुछ करने को तैयार हो जाय, जो अपना मतलब पूरा करने के लिए हानि भी सह ले

  • गरज कि

    मतलब यह कि , तात्पर्य यह कि , अर्थात् , यानी

  • ग़रज़ गाँठना

    मतलब सीधा करना, प्रयोजन निकालना, काम सिद्ध करना

गरज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आवश्यकता

गरज के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वार्थ, काम, आवश्यकता

गरज के कन्नौजी अर्थ

गरजि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मतलब, प्रयोजन
  • चाह, ज़रूरत

गरज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आवश्यकता

गरज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वार्थ, मतलब
  • प्रयोजन

Noun, Feminine

  • motive, purpose, need

गरज के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मतलब

गरज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रयोजन
  • ज़रूरत
  • इच्छा

गरज के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशय, ज़रूरत

    उदाहरण
    . हमरा कहे के गरज ई बिआ कि तोहार बिआह हाली होके के चाहीं।

Noun, Feminine

  • motive, need, self-interest.

गरज के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मतलब, अभिप्राय
  • ज़रूरत
  • इच्छा, चाह

गरज के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रयोजन
  • चिंता, परवाह

Noun, Feminine

  • need, purpose.
  • heed, care

गरज के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आशय, मतलब
  • प्रयोजन
  • इच्छा
  • आवश्यकता

ग़रज़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा