गर्ग

गर्ग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गरग

गर्ग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण की कथा में उल्लिखित ऋषि विशेष

    उदाहरण
    . गर्ग लिखी जन मन जु लेखि ।

गर्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गोत्रप्रवर्तक वैदिक ऋषि

    विशेष
    . ये आंगिरस भरद्वाज के वंशज थे और ऋग्वेद के छठे मंडल का ४७ वाँ सूक्त इनका रचा हुआ है । २

  • अथर्ववेद के परिशिष्ट के अनुसार एक प्राचीन ज्यौतिषी
  • धर्मशास्त्र के प्रवर्तक एक ऋषि
  • वितथ्य रजा का एक पुत्र
  • नंद के एक पुरोहित का नाम
  • बैल , साँड़
  • एक कीड़ा जो पृथिवी में घुसा रहता है , गगोरी
  • बिच्छू ९
  • केंचुआ
  • एक पर्वत का नाम
  • ब्रह्मा के एक मानसपुत्र का नाम जिसकी सृष्टि गया में यज्ञ के लिये हुई थी
  • संगीत में एक ताल

    विशेष
    . इसमें चार द्रुत मात्राएँ और अंत में एक खाली या विराम होता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा