gargaj meaning in hindi
गरगज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किले की दीवारों पर बना हुआ बुर्ज, जिसपर तोपें रहती हैं
उदाहरण
. गरगज बाँधि कमानै धरी । बज्र अगिन मुख दारू भरी । - वह ऊँचा कृत्रिम ढ़ूह या टीला जिसपर य़ुद्ब की सामग्री रखी जाती है और जहाँ से शत्रु की सेना का पता चलाया जाता है , वह ऊँची भूमि या टीला जहाँ से शत्रु का पता लगाया जाता है, क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- नाव के ऊपर की तख्तों से बनी हुई छत
- वह तख्ता जिसपर फाँसी देने के समय अपराधी को खड़ा करके उसके गले में फंदा लगते हैँ , टिकठी
विशेषण
- बहुत बड़ा, विशाल, जैसे—गरगज घोड़ा, गरगज जवान
गरगज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- battlement
गरगज के अवधी अर्थ
विशेषण
- मोटा, फूला हुआ
गरगज के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- प्रसन्न
गरगज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दुर्ग का बुर्ज
गरगज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा