ग़रीबी

ग़रीबी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़रीबी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • poverty, penury

ग़रीबी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीनता , अधीनता , नम्रता

    उदाहरण
    . कबिर केवल राम कहु शुद्ध गरीबी लाज । कूर बड़ाई बूड़सी भारी परसी काज । . पुर पाँव धरिहैं उधारिहैं तुलसी से जन जिन जानि कै गरीबी गाढ़ी गही हैं ।

  • गरीब होने की अवस्था, दरिद्रता , निर्धनता , कंगाली , मुहताजी , जैसे,—कपड़ा फटा, गरीबी आई

    उदाहरण
    . गरीबी का यह आलम है कि रातें खुले आसमान के नीचे तारों को गिन-गिनकर काटनी पड़ती हैं ।

ग़रीबी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ग़रीबी से संबंधित मुहावरे

ग़रीबी के अवधी अर्थ

गरीबी, गरीबी, गरिबई, गरिबता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दरिद्रता

ग़रीबी के गढ़वाली अर्थ

गरीबी

  • गरीबी, निर्धनता, दरिद्रता, दीनता
  • poverty, penury.

ग़रीबी के बुंदेली अर्थ

गरीबी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निर्धनता, गरीब-एक नाम

ग़रीबी के ब्रज अर्थ

गरीबी

स्त्रीलिंग

  • दीनता , अधीनता

    उदाहरण
    . सतसंगति फल आई नाहिं गरीबी ।

ग़रीबी के मगही अर्थ

गरीबी

संज्ञा

  • निर्धनता, कंगाली, बेसहारापन

ग़रीबी के मैथिली अर्थ

गरीबी

संज्ञा

  • दरिद्रता

Noun

  • poverty.

ग़रीबी के मालवी अर्थ

गरीबी

विशेषण

  • दीनता, दरिद्रता, निर्धनता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा