गरिष्ठ

गरिष्ठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गरिष्ठ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अति गुरु, अत्यंत भारी
  • अत्यंत आवश्यक, अत्यंत महत्वपूर्ण
  • (खाद्य पदार्थ) जो पचने में हलका न हो, जो जल्दी न पचे, जिससे कोष्ठबद्ध हो, कब्ज करने वाला

    उदाहरण
    . गरिष्ठ भोजन लेने से व्यक्ति बीमार पड़ सकता है।

  • जिसमें वसा, अंडे या शक्कर की अधिकता हो

    उदाहरण
    . इस होटल में गरिष्ठ खाद्य मिलता है।

  • गौरवयुक्त, गरिमामंडित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक राजा का नाम
  • एक दानव का नाम
  • एक तीर्थ का नाम

गरिष्ठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • heavy (esp. food), indigestible
  • hence गरिष्ठता (nf)

गरिष्ठ के ब्रज अर्थ

रिष्ट

विशेषण

  • गुरुतम , अति भारी ; जो शीघ्र न पचे

पुल्लिंग

  • एक तीर्थ ; एक दानव

गरिष्ठ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गुरुपाकी, पचबामे कठिन (खाद्य)
  • परम भारी
  • श्रेष्ठ

Adjective

  • (food) hard to digest.
  • heaviest.
  • Seniormost.

अन्य भारतीय भाषाओं में गरिष्ठ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भारी - ਭਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

गरिष्ठ - ગરિષ્ઠ

पचवामां मुश्केल - પચવામાં મુશ્કેલ

उर्दू अर्थ :

सक़ील - ثقیل

देर हज़्म - دیر ہضم

कोंकणी अर्थ :

जड

जड पदार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा