gariyaaluu meaning in hindi

गरियालू

  • स्रोत - हिंदी

गरियालू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रंग जो काला नीला होता है।

    विशेष
    . इसमें ऊन रँगा जाता है। इसके बनाने की विधि यह है कि दो सेर नील की बुकने गंधक के तेज़ाब में मिलाकर एक मजबूत मटके में रख देते हैं। यह उसमें एक दिन और रात रखी रहती है। ऊन को रंगने के पहले उसे चूने के पानी में ड़ुबाकर कई बार साफ़ पानी से धोकर धूप में सुखाते हैं। फिर उबलते हुए पानी में थोड़ा सा रंग मटके में से लेकर मिला लेते हैं और ऊन को उसमें डाल देते हैं। यह ऊन उसमें तब तक पड़ा रहता है जब तक उस पर रंग नहीं चढ़ जाता। फिर उसे निकालकर फिटकरी मिले पानी में पछार डालते हैं।


विशेषण

  • काले नीले रंग का, गरियाले रंग का

    उदाहरण
    . राम गरियालू स्वेटर पहने हुए है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा