गश्त

गश्त के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गश्त के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रमण, घूमने की क्रिया
  • दौरा

Noun, Masculine

  • wandering, going around, patrolling, tour

गश्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • patrol, beat

गश्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टहलना, घूमना, फिरना, भ्रमण, दौरा, चक्कर
  • पुलिस आदि के कर्मचारियों का पहरे के लिए किसी स्थान के चारों ओर या गली कूचों आदि में घूमना, सुरक्षा के लिए चक्कर लगाना, पुलिसकर्मी या सैनिकों की आवाजाही, पहरा, गिरदावरी, दौरा

    उदाहरण
    . सिपाही गाँवों में गश्त पर गए हैं।

  • दंगा आदि को रोकने के लिए किसी अधिकारी का किसी क्षेत्र में अथवा उसके चारों ओर घूमना
  • एक प्रकार का नाच जिसमें नाचने वाली वेश्याएँ बरात के आगे नाचती हुई चलती हैं

गश्त से संबंधित मुहावरे

  • गश्त मारना

    किसी उद्धेश्य से या पहरा देने के लिए घूमना, चक्कर देना, चारों ओर फिरना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा